लंदन में नहीं 12 जुलाई को मुंबई में ही होगी Anant-Radhika की शादी, वेडिंग और रिसेप्शन की डीटेल साथ वायरल हुआ वेडिंग कार्ड
कानपुर: Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Details: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
कपल फिलहाल क्रूज में अपना दूसरा प्री वेडिंग एंजॉय कर रहे हैं, जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई गेस्ट इटली पहुंच चुके हैं। बात करें कपल की शादी की तो दोनों विदेश में नहीं बल्कि 12 जुलाई को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी शादी रचाएंगे।
शादी के फंक्शन की पूरी डिटेल
हाल ही में सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की शादी का कार्ड भी काफी तेजी से वायरल हुआ। जिसमें उनके शादी में होने वाले फंक्शन की सारी डिटेल हैं। इस कार्ड में दी गई डिटेल के मुताबिक, शादी के फंक्शन पूरे 3 दिन तक चलेंगे। जिसमें 12 जुलाई को कपल की शादी होगी, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह होगा। वहीं अगले दिन यानी की 14 जुलाई को कपल का रिसेप्शन रखा गया है।
कपल एंजॉय कर रहे अपना दूसरा प्रीवेडिंग
भारत में एक शानदार प्री-वेडिंग करने के बाद अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी सेकंड प्री-वेडिंग सेरेमनी एंजॉय कर रहे हैं। इस दूसरी प्री-वेडिंग का आगाज कल 29 मई को हुआ, जो अगले चार दिन तक काफी धूमधाम के साथ चलेगा। इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में करीब 800 मेहमान शामिल होंगे, जिनमें से 300 वीवीआईपी गेस्ट होंगे। वहीं खबर है कि क्रूज में होने वाली इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में ग्लोबल पॉप-सिंगर शकीरा परफॉर्म करेंगी। बता दें कि, पहले दिन स्टारी नाइट सेलिब्रेट करने के बाद मेहमान दूसरे दिन रोम सिटी का टूर करेंगे। जिसके बाद शाम को क्रूज में ही डिनर और टोगा पार्टी होगी। इसके बाद तीसरे दिन सभी गेस्ट कांस पहुंचेंगे लेकिन यहां पर भी सबी क्रूज पर ही पार्टी करेंगे। वहीं चौथे यानी आखिरी दिन सारे मेहमान मिलकर इटली के शहर पोर्टोफिनो का टूर करेंगे।