देश

PM मोदी का रिकॉर्ड तोड़ प्रचार, 80 इंटरव्यू- 206 रैलियां, आधे में सिमटे राहुल

लोकसभा चुनाव 2024 के महापर्व के लिए गुरुवार को शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो जाएगा. अंतिम दौर की वोटिंग शनिवार को होगी और इसी के साथ अब सबकी नजर चार जून को आने वाले नतीजे पर रहेगी.

चुनावी नतीजे जो भी हो उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. जनता का जो भी फैसला आएगा उसे सब स्वीकार करेंगे. लेकिन, करीब दो माह तक चले लोकतंत्र के इस महापर्व में पीएम नरेंद्र मोदी की ऊर्जा की तुलना किसी अन्य नेता से नहीं की जा सकती है.

पीएम मोदी ने देश में चुनाव के ऐलान के बाद के करीब दो महीने के दौरान 206 रैलियां कीं. इसमें रोडशो भी शामिल है. इस दौरान पीएम मोदी ने तमाम मीडिया संस्थाओं को 80 इंटरव्यू दिए. इसमें हर तरह के मीडिया संस्थान हिंदी, अंग्रेजी और देश के अन्य भाषाओं के अखबार और टीवी चैनल शामिल हैं. आज गुरुवार को पीएम मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में अपनी अंतिम चुनावी रैली की. पंजाब की सभी 13 सीटों पर अंतिम चरण में एक जून को वोटिंग है. पीएम मोदी ने इस बार के चुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत बिहार के जमुई जिले से की थी. जमुई में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी.

आज से मेडिटेशन पर पीएम मोदी

गुरुवार को प्रचार अभियान खत्म करने के बाद पीएम मोदी आज ही 48 घंटे के लिए मेडिटेशन पर जा रहे हैं. इस दौरान वह तमिलनाडु के कन्याकुमारी के रॉक मेमोरियल में ध्यान करेंगे. 2019 में भी पीएम मोदी अंतिम चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार खत्म कर उत्तराखंड के केदारनाथ में मेडिटेशन पर चले गए थे.

जहां तक इस चुनाव में दूसरे नेताओं की भागीदारी की बात है तो कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी स्टार प्रचारक रहे लेकिन तीनों ने मिलकर भी पीएम मोदी जितनी सक्रियता नहीं दिखाई. इस चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जहां 80 इंटरव्यू दिए वहीं राहुल गांधी ने एक मात्र इंटरव्यू न्यूज18 इंडिया को दिया. राहुल ने केवल 76 रोड शो और रैलियां कीं. प्रियंका गांधी ने 28 सभाएं और 10 रोड शो किए. विपक्षी नेताओं में अखिलेश यादव ने 54 रैलियां कीं, वहीं मायावती ने केवल 21 रैलियां कीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 31 सभाएं कीं.

Related Articles

Back to top button