छत्तीसगढ़

BIG BREAKING: पीडब्ल्यूडी SDO ने चुनाव कार्य करने से किया इंकार, कलेक्टर ने थमाया नोटिस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी तखतपुर को नोटिस जारी किया गया है। वहीं प्रियंका मेहता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बता दें कि यह नोटिस कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने देकर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि लोकसभा निर्वाचन के निर्देशों की अवहेलना करने पर नोटिस जारी हुआ है। चेकपोस्ट निर्माण और जरूरी व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए थे। जिसको इंकार करने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जानें पूरा मामला

चुनावी कार्य के लिए कोई भी शासकीय कर्मचारी और अधिकारी इनकार नहीं कर सकते हैं। लेकिन, बिलासपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां चुनाव कार्य को करने से पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने इंकार कर दिया। इस मामले में अब कलेक्टर ने नोटिस थमाया है। वहीं 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। जानकारी के मुताबिक तखतपुर एसडीओ ने निर्देश के बावजूद चेकपोस्ट नहीं बनाया है।

Related Articles

Back to top button