Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र की किस सीट पर कौन जीता और किसकी हुई हार, यहां देखें पूरी लिस्ट
Maharashtra 05 जून 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी उलटफेर नजर आई. बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दिया. एनडीए सिर्फ 17 सीटों पर ही सिमट गई. वहीं कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 30 सीटों पर कब्जा कर लिया.
48 सीटों में से बीजेपी को 9 सीटें, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 सीटें और अजीत पवार की एनसीपी को 1 सीट मिली है. वहीं कांग्रेस को 13 सीटें, शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटें, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की.
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र की किस सीट पर कौन जीता और किसकी हुई हार, यहां देखें पूरी लिस्ट
किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा?
शिरडी सीट पर शिवसेना यूबीटी के भाऊ साहेब वाघचौरे विजयी रहे और शिवसेना के सदाशिव लोखंडे की हार हुई.
बीड सीट पर बीजेपी की पंकडा मुंडे ने जीत दर्ज की और एनसीपी शरद गुट बजरंग सोनवणे की हार हुई.• उस्मानाबाद सीट पर शिवसेना यूबीटी के ओमराजे निंबालकर ने एनसीपी की अर्चना पाटिल को हराया.
लातूर (अजा) सीट पर कांग्रेस के डॉ. शिवाजी राव कालगे की जीत हुई और बीजेपी के सुधाराम श्रृंगारे हार गए.
सोलापुर सीट पर कांग्रेस के प्रणीति शिंदे ने जीत करते हुए बीजेपी के राम सतपुते को हराया.
माढा सीट पर एनसीपी शरद गुट के मोहिते पाटिल धैर्यशील राजसिंह ने जीत दर्ज की.
मुंबई साउथ सीट पर शिवसेना यूबीटी के अरविंद सांवत ने शिवसेना की यामिनी जाधव को हराया.
रावेर सीट पर बीजेपी के रक्षा खडसे ने (एनसीपी शरद) के श्रीराम पाटिल को हराया.
बुलढाणा सीट पर शिवसेना के प्रताराव गणपत राव जाधव जीते और शिवसेना यूबीटी के नरेंद्र खेडेकर की हार हुई
अकोला सीट पर बीजेपी के अनुप धोत्रे ने कांग्रेस के अभय काशीनाथ पाटिल को हराया.
अमरावती सीट से बीजेपी की नवनीत राणा को कांग्रेस के बलवंत सिंह वानखड़े ने हराया.
वर्धा सीट पर (एनसीपी शरद) अमर काले ने बीजेपी के रामदास तडस को हराया.
कल्याण सीट पर शिवसेना के श्रीकांत शिंदे ने शिवसेना यूबीटी ने वैशाली दरेकर राणे को हराया.
ठाणे सीट पर शिवसेना के नरेश म्हस्के ने शिवसेना यूबीटी के राजन विचारे को हराया.
नंदुरबार (अजजा) सीट पर कांग्रेस के एडवोकेट गोवाल पडवी ने बीजेपी की डॉ. हिना गावित को हराया.
कोल्हापुर सीट पर कांग्रेस के छत्रपति शाहूजी महाराज ने शिवसेना के संजय मांडलिक को हराया.
रामटेक सीट से श्याम कुमार बार्वे ने (शिवसेना) के राजू पारवे को मात दी.
नागपुर में बीजेपी की नितिन गडकरी ने कांग्रेस के विकास ठाकरे को हराया.
भंडारा-गोंदिया सीट पर कांग्रेस के डॉ. प्रशांत पडोले जीते और बीजेपी के सुनील मेंधे की हार हुई.
गढ़चिरौली-चिमूर सीट पर कांग्रेस के डॉ नामदेव दसाराम किरशन ने बीजेपी के अशोक नेते को हराया.
चंद्रपुर सीट पर कांग्रेस के प्रतिभा धानोकर ने बीजेपी के सुधीर मुनगंटीवार को मात दी.
यवतमाल-वाशिम सीट पर शिवसेना यूबीटी के संजय देशमुख ने शिवसेना राजेश्री पाटील को हराया.
हिंगौली सीट पर शिवसेना यूबीटी के नागेश पाटिल आष्टीकर ने शिवसेना के बाबूराव कदम को मात दी.
नांदेड सीट पर कांग्रेस के वसंत चव्हाण विजयी रहे. बीजेपी प्रताप राव पाटिल चिखलिकर को हार का सामना करना पड़ा.
परभणी में शिवसेना यूबीटी के संजय जाधव ने RSP के महादेव जानकर को मात दी.
सांगली सीट पर निर्दलीय विशाल पाटिल ने बीजेपी के संजय दादा पाटिल को मात दी.
सतारा सीट पर उदयनराजे भोंसले ने एनसीपी-शरद गुट के शशिकांत शिंदे को हराया.
मावल सीट पर शिवसेना के श्रीरंग आप्पा बारणे ने शिवसेना यूबीटी के संजोग वाघेरे पाटील को हराया.
रत्नागिरी-सिंघदुर्ग सीट पर बीजेपी के नारायण राणे ने शिवसेना यूबीटी के विनायक राउत को परास्त किया.
डिंडोरी सीट पर एनसीपी शरद गुट के भास्कर भागरे ने बीजेपी के डॉ. भारती प्रवीण पवार को हराया.
मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर शिवसेना के रवींद्र वायकर ने शिवसेना यूबीटी के अमोल कीर्तिकर को हराया.
नासिक सीट पर शिवसेना यूबीटी के राजाभाऊ वाजे ने शिवसेना के हेमंत गोडसे को मात दी.
पालघर सीट पर बीजेपी के डॉ. हेमंत सावरा ने कब्जा करते हुए शिवसेना यूबीटी के भारती कामडी को हराया.
भिवंडी सीट पर एनसीपी-शरद के सुरेश उर्फ बाल्या मामा म्हात्रे ने बीजेपी के कपिल पाटिल को मात दी.
हातकणंगले सीट पर शिवसेना के धैर्यशील माने ने शिवसेना यूबीटी के सत्यजीत पाटिल को हराया.
जालना सीट पर कांग्रेस के डॉ. कल्याण काले ने बीजेपी के राव साहेब दानवे को हराया.
मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट शिवसेना यूबीटी के संजय दीना पाटिल ने बीजेपी के मिहिर कोटेचा को मात दी.
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने बीजेपी के उज्जवल निकम को हराया.
रायगढ़ सीट पर एनसीपी के सुनील तटकरे ने शिवसेना यूबीटी के अनंत गीते को मात दी.
पुणे सीट पर बीजेपी के मुरलीधर किशन मोहोल ने जीत दर्ज की, कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र धांगेकर हार गए.
बारामती सीट पर एनसीपी शरद गुट की सुप्रिया सुले ने जीत दर्ज की और एनसीपी की सुनेत्रा पवार की हार हुई.
शिरूर सीट पर एनसीपी शरद गुट अमोल कोल्हे ने एनसीपी के अदलराव शिवाजी दत्तात्रेय को हराया.
अहमदनगर सीट पर एनसीपी शरद गुट नीलेश लंके ने बीजेपी डॉ. सुजय राधाकृष्ण पाटिल को हराया.
औरंगाबाद (संभाजीनगर) सीट पर शिवसेना की संदीप्पनराव भुमरे ने AIMIM इम्तियाज जलील को हराया.
धुले सीट पर कांग्रेस की शोभा बच्छाव ने बीजेपी के सुभाष भामरे को हराया.
जलगांव सीट पर बीजेपी की स्मिता वाघ ने शिवसेना यूबीटी के करन बालासाहेब पाटिल पवार को हराया.
मुंबई साउथ सेंट्रल सीट पर शिवसेना यूबीटी के अनिल देसाई ने शिवसेना के राहुल शेवाले को परास्त किया.
मुंबई नॉर्थ सीट पर बीजेपी के पीयूष गोयल ने कांग्रेस के भूषण पाटिल को हराया.