छत्तीसगढ़

BREAKING : ED ने अलसुबह कोरबा के साथ धमतरी और अंबिकापुर में दी दबिश

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक बार छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गया है. कोरबा के साथ धमतरी और अंबिकापुर में व्यापारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की छह सदस्यीय टीम कोरबा में सीतामढ़ी निवासी पान गुटखा के थोक व्यवसाई शिव अग्रवाल के साथ सीतामणी मार्ग स्थित एक और व्यापारी रूढ़मल अग्रवाल के घर सुबह 4 बजे पहुंची. टीम की दबिश के दौरान सशस्त्र बल के जवान घर के बाहर निगरानी कर रहे हैं.

वहीं धमतरी में भी ईडी के दो व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारे जाने की खबर है. इनमें से एक राइस मिलर बताया जा रहा है, तो दूसरा ठेकेदार. इसके साथ-साथ ईडी के अंबिकापुर में भी व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारने की खबर सामने आ रही है.

व्यापारी हुए अंडरग्राउंड

कोरबा में ईडी की छापेमारी की खबर से सक्ती जिले के भी व्यापारियों में दहशत देखी जा रही है. सक्ती का एक व्यापारी अंडरग्राउंड हो गया है. बताया जा रहा है कि कोरबा में जिस व्यापारी के यहां ईडी ने छापा मारा है, उसका संबंध सक्ती के एक कारोबारी से जुड़ा हुआ है, जो कोरबा के व्यापारी के साथ मिलकर कोरबा क्षेत्र में कई जगहों पर जमीन की खरीदी-बिक्री के अलावा उसके व्यापार में पार्टनर के रूप में इन्वेस्ट किया करता है.

बीजापुर जिला प्रशासन से मांगी जानकारी

कोरबा, अंबिकापुर और धमतरी में छापामारी की कार्रवाई के बीच ईडी की बीजापुर में भी नजर पड़ी है. ईडी ने बीजापुर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर डीएफएफ फंड का ब्यौरा मांगा है. जिला प्रशासन को 2016 से अब तक खर्च किए गए DMF फंड का हिसाब देना होगा.

Related Articles

Back to top button