खेलदेश

IPL 2024: सुनील गावस्कर के जवाबी हमले के बाद विराट कोहली के बचाव में आए वसीम अकरम

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विराट कोहली जमकर रन बना रहे हैं और ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। विराट के बल्ले से रन तो निकल रहे हैं लेकिन उसका स्ट्राइक रेट लगातार सवालों के घेरे में है। विराट ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 44 गेंद में 70 रन की आतिशी पारी खेलने के बाद सुनील गावस्कर सहित आलोचकों को करारा जवाब नाम लिए बगैर दिया।

ऐसे में शनिवार को विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ 27 गेंद में 42 रन की पारी खेली। 155.55 के स्ट्राइक रेट से खेली गई पारी के दौरान विराट ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 2 चौके और 4 छक्के जड़े। मैच के शुरू होने से पहले गावस्कर ने विराट को आड़े हाथ लिया और उनसे पूछा कि अगर आपको लोगों के सवालों से फर्क नहीं पड़ता तो उन सवालों का जवाब क्यों दे रहे हैं।
सुनील गावस्कर के जवाबी हमले के बाद विराट कोहली के समर्थन में पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम उतर आए हैं। वसीम अकरम ने स्पोर्ट्स कीड़ा से कहा, उनकी जो भी आलोचना हो रही है वो इसलिए है क्योंकि उनकी टीम हार रही है। अगर कोई खिलाड़ी 150 के स्ट्राइक रेट से शतक 100 रन बना रहे हैं तो ये ठीक है। अगर टीम जीतती है तो कोई इसकी आलोचना नहीं करेगा। विराट कोहली जब टीम के कप्तान थे तब भी

दबाव में थे। कप्तानी छोड़ने के बाद भी वो दबाव में हैं। वो रन बना रहे हैं लेकिन एक खिलाड़ी आपके लिए मैच नहीं जीत सकता।’

Related Articles

Back to top button