छत्तीसगढ़

Railway अधिकारी ने बंद पड़े जन आहार केंद्र को तत्काल खोलने के दिए निर्देश

बिलासपुर : बिलासपुर रेलवे की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा गुरुवार को जंक्शन प्लेटफार्म Junction Platform का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया जन आहार केंद्र बंद मिला। इस मामले में उन्होंने तत्काल आईआरसीटीसी और रेलवे अधिकारियों को जन आहार केंद्र जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए।

रेलवे महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान बिलासपुर स्टेशन Bilaspur Station में 435 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्यों के संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक और गति शक्ति यूनिट के अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। बिलासपुर स्टेशन के विकास की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा।

रेलवे महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म-6 से प्लेटफार्म नं 1 तक पूरे परिसर का घूम-घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को प्लेटफार्म नंबर-6 की लंबाई बढ़ाने के लिए काम कराने कहा। निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू, विभागाध्यक्ष और मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय समेत कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button