देशब्रेकिंग न्यूज़मुख्य समाचारराजनीति

75 दिन चले लोकसभा चुनाव प्रचार के 7 बड़े मुद्दे जो 7 चरणों में गूंजे

लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही 16 मार्च से शुरू हुआ चुनावी शोर अब आज थम रहा है। देश में 75 दिन से 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में इस बार हर चरण में चुनावी मुद्दें बदलते दिखाई दे।
फिर एक बार मोदी सरकार के साथ 400 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा को कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने संविधान बदलने के साथ आरक्षण के मुद्दें पर जमकर घेरा।

1-मोदी का चेहरा बनाम विपक्ष का बिना चेहरा की गूंज- लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के फिर एक बार मोदी सरकार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी और भाजपा सिर्फ मोदी के चेहरे को आगे कर वोट मांगती नजर आई। वहीं विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री का कोई एक चेहरा नहीं पेश कर पाना उसकी सबसे बड़ी कमजोरी भी दिखाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा का हर बड़ा नेता पूरे चुनाव प्रचार में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह सवाल पूछता नजर आया। इस मुद्दें पर विपक्ष को निशाने पर साधते हुए पीएम मोदी ने पांच साल में विपक्ष की ओर से पांच प्रधानमंत्री बनाए जाने की तैयारी का दावा करते हुए तंज कसा।

Related Articles

Back to top button