मुख्य समाचारहेल्थ & लाइफ-स्टाइल

ये हैं हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत Hill Station, Weekend पर यहां करें इंजॉय

Weekend Trip: समय-समय पर घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं है. लोग अपने काम को लेकर जिस तरह एक्टिव रहते हैं, वैसे ही घूमने के मामले में भी काफी एक्साइटेड रहते हैं. दिन भर काम करने करने के बाद लोगों को वीकएंड का बेसब्री से इंतजार रहता है.

ऐसे में अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के घूमना बेहतरीन ऑप्शन होता है.

भारत में कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं, जो अपनी सुंदरता और प्राकृतिक आकर्षण के लिए विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं. यहां की झीलें, पहाड़, नदियां और ऐतिहासिक स्थल आकर्षण का केंद्र है. वीकएंड में हिल स्टेशन की सैर करना भी आपकी ट्रीप को यादगार बना देगा. आइए जानते हैं इन हिल स्टेशन के बारे में, जहां की वादियां आपका मन मोह लेगी.

खज्जियार

हिमाचल प्रदेश के खज्जियार हिल स्टेशन की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है. खज्जियार को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यहां देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. यह धौलाधार पर्वत श्रृंखला का पठारी क्षेत्र है, जहां दूर-दूर तक हरियाली देखने को मिलती है. इस जगह आपको प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यहां नाग देवता को समर्पित खज्जी नागा मंदिर है. वीकएंड में अपनी फैमिली के साथ यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.

कुफरी

हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित कुफरी हिल स्टेशन भी देश की खूबसूरत जगहों में से एक है. यह शिमला से 20 किमी दूर स्थित है. कुफरी को कुफ्र के नाम से भी जाना जाता है, जिसका मतलब झील होता है. इसे भी हिमाचल प्रदेश के बेस्ट हिल स्टेशनों में शामिल किया गया है. यहां पर हिमालयन नेचर पार्क, फागु और कुफरी फन वर्ल्ड की सैर कर सकते हैं. कुफरी सेब के बागों के लिए भी फेमस है. गर्मीयों में यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. इस जगह का मजा लेने के लिए आप वीकएंड प्लान कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button